scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतम्युचुअल फंड कंपनियों ने 2021 में एनएफओ के जरिये एक लाख करोड़ रुपये जुटाए

म्युचुअल फंड कंपनियों ने 2021 में एनएफओ के जरिये एक लाख करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2021 में 140 नई कोष पेशकश (एनएफओ)  के जरिये  लगभग एक लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। शेयर बाजार में तेजी के चलते  खुदरा निवेशकों की बाजार में दिलचस्पी में जोरदार बढ़ोतरी से यह कामयाबी मिली।

माईवेल्थग्रोथ डॉट कॉम  के सह-संस्थापक  हर्षद चेतनवाला ने कहा कि हालांकि  शेयर बाजार में अस्थिरता  के चलते  परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां (एएमसी) इस साल एनएफओ को सीमित कर सकती हैं। 

मार्केट मेस्ट्रो के संपत्ति प्रबंधक (अमेरिका) और निदेशक अंकित यादव का भी मानना है कि 2022 में एनएफओ में कमी होगी और 2023 में जब दरें बढ़ने लगेंगी, तो इनकी संख्या बहुत कम हो जाएगी।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 140 एनएफओ (क्लोज्ड एंड फंड और ईटीएफ सहित) आए। इन पेशकश के जरिये 99,704 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता मिली।

इससे पहले 2020 में 81 एनएफओ के जरिये कुल 53,703 करोड़ रुपये जुटाए जा सके थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments