scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमुथूट माइक्रोफिन का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 95 प्रतिशत लुढ़का

मुथूट माइक्रोफिन का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 95 प्रतिशत लुढ़का

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में शुद्ध लाभ 95 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ छह करोड़ रुपये रह गया। इसका मुख्य कारण फंसे कर्जों में वृद्धि है।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

मंगलवार को एक बयान में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आय भी घटकर 559 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 664 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 553 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 517 करोड़ रुपये था।

मुथूट माइक्रोफिन की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दोगुनी से भी अधिक बढ़कर 4.85 प्रतिशत हो गईं। एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए 2.10 प्रतिशत था।

इसी तरह, इसका शुद्ध एनपीए (चरण-3 प्रावधान को छोड़कर) भी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 0.71 प्रतिशत से बढ़कर 1.58 प्रतिशत हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments