scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमहापौर के बिना काम कर रहे दिल्ली नगर निगम ने करों की अनुसूची पारित की

महापौर के बिना काम कर रहे दिल्ली नगर निगम ने करों की अनुसूची पारित की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बुधवार को निगम के बजट 2023-24 में ‘करों की अनुसूची’ को पारित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जबकि एमसीडी के महापौर का चुनाव अबतक नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि तीन बार चुनाव कराने के प्रयासों के बावजूद एमसीडी को अभी तक महापौर नहीं मिल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि निगम ने बजट 2023-24 में करों की अनुसूची पारित कर दी। इसे एमसीडी के विशेष अधिकारी ने पारित किया।

एमसीडी ने बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में कर, दरें और उपकर इस वर्ष के समान रहेंगे।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments