scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक निवेश सम्मेलन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये के एमओयू

कर्नाटक निवेश सम्मेलन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये के एमओयू

Text Size:

बेंगलुरु, चार नवंबर (भाषा) कर्नाटक में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित निवेश सम्मेलन के दौरान करीब 10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निवेश के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

तीन दिन के वैश्विक निवेश सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ का शुक्रवार को समापन हो गया। इन तीन दिन में कर्नाटक में 9.8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिनमें दो लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश नवीकरणीय ऊर्जा में किए जाने के प्रस्ताव हैं।

सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘निवेश के प्रस्ताव हमारी उम्मीदों से कहीं आगे हैं। हमारी सरकार गंभीर है और हम गंभीर निवेशक चाहते हैं। ये एमओयू सिर्फ एक संकेतक हैं। यह देखना अहम है कि इनमें से कितने एमओयू असली निवेश में तब्दील होते हैं।’’

उन्होंने बताया कि 9.8 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश प्रस्तावों में से 2.83 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है जो कि 29 प्रतिशत क्रियान्वयन को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले निवेश सम्मेलनों में हुए एमओयू और वास्तविक निवेश के बीच के अधिक फासले को दोहराने के पक्ष में नहीं हूं। कोई भी सरकार असली निवेश के आंकड़े नहीं देगी लेकिन मैं पारदर्शिता लाने के पक्ष में हूं और निवेशकों के प्रति ईमानदार रहना चाहता हूं।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments