नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मदरसन सुमी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 79.96 प्रतिशत घटकर 225.95 करोड़ रुपये रहा।
मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,127.83 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय घटकर 16,117.51 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,092.44 करोड़ रुपये थी।
वही एकल आधार पर 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 56.44 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 108.77 करोड़ रुपये था।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.