scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबेहतर अवसरों के लिए ज्यादातर पेशेवर इस साल अपने कौशल को ‘बढ़ाने’ की तैयारी में : रिपोर्ट

बेहतर अवसरों के लिए ज्यादातर पेशेवर इस साल अपने कौशल को ‘बढ़ाने’ की तैयारी में : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण नौकरियों को लेकर बदलते परिदृश्य के बीच ज्यादातर पेशेवर इस साल यानी 2022 में अपने कौशल को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रेट लर्निंग की रिपोर्ट ‘भारत में कौशल विकास परिदृश्य-2022’ में कहा गया है कि सर्वे में शामिल 79 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अपने कौशल को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं यानी कौशल को और बेहतर करना चाहते हैं।’’

सर्वे के अनुसार, बीते साल यानी 2021 में नए क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बीच 70 प्रतिशत लोगों ने अपने कौशल को बढ़ाने का विकल्प चुना।

रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2022 में कौशल विकास की तरफ रुचि में उच्च वृद्धि देखी जा रही है। वेब 3.0, मेटावर्ष और एनएफटी जैसे नए क्षेत्रों के आगमन के साथ 79 प्रतिशत पेशेवरों ने 2022 में अपने कौशल को बेहतर करने की योजना बनाई है।

कंपनी की यह रिपोर्ट ग्रेट लर्निंग के आंतरिक डेटा पर आधारित है। यह सर्वेक्षण पिक्सिस द्वारा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे सहित शहरों के लगभग 1,000 पेशेवरों के बीच किया गया।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments