मुंबई, आठ मार्च (भाषा) देश में 91 प्रतिशत लोगों का मानना है कि जीवन बीमा खरीदना जरूरी है लेकिन केवल 70 प्रतिशत लोग ही बीमा पॉलिसी खरीदने के इच्छुक है। एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है।
जीवन बीमा परिषद (एलआईसी) द्वारा किए गए सर्वेक्षण में जीवन बीमा के प्रति लोगों की धारणा को समझने के लिए देशभर के 40 शहरों में 12,000 से अधिक लोगों की राय ली गई है।
सर्वेक्षण में पाया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण जीवन बीमा खरीदने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हालांकि, जीवन बीमा खरीदने के महत्व को लेकर अभी भी कई लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।
सर्वेक्षण के अनुसार, देश में 91 प्रतिशत लोग मानते हैं कि जीवन बीमा खरीदना जरूरी है लेकिन 70 प्रतिशत ही बीमा खरीदने के इच्छुक हैं।
सर्वेक्षण में शामिल कुल उत्तरदाताओं में से 71 प्रतिशत के पास या तो पहले से ही जीवन बीमा है या वे खरीदने के इच्छुक हैं।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.