scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में तेजी से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

विदेशी बाजारों में तेजी से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) कल रात शिकागो एक्सचेंज के मजबूत बंद होने तथा शुक्रवार को मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़त के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम में सुधार दिखा। घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने और किसानों की ओर से आवक कम रहने के कारण सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में सुधार दर्ज हुआ। दूसरी ओर बेहद सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।

शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात दो प्रतिशत से अधिक का सुधार था और फिलहाल यहां गिरावट है। वहीं, मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे लगभग 1.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ। रुपये की विनिमय दर शुक्रवार को 27 पैसे टूटकर 87.52 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुई। इससे भी खाद्य तेल कीमतों की मजबूती पर असर आया है।

सूत्रों ने कहा कि कच्ची घानी की बड़ी तेल मिलों द्वारा सरसों के दाम में 50-60 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है जिससे सरसों तेल-तिलहन के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए। लेकिन बाकी खाद्य तेलों के मुकाबले दाम ऊंचा रहने की वजह से सरसों तेल की खपत बढ़ने के फिलहाल आसार कम हैं।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, कम उपलब्धता और मांग होने के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन में भी सुधार आया। सोयाबीन का लगभग 5.5 से छह लाख क्विंटल का स्टॉक सहकारी संस्था, नेफेड के पास बचा है बाकी स्टॉक कम दिख रहा है।

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज के पर्याप्त रूप से मजबूत होने के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में भी सुधार है। इन दोनों तेलों के भाव सोयाबीन के आसपास हो चले हैं और इस भाव में इसका खपना मुश्किल है। बेहद कम उपलब्धता और मामूली मांग के बीच बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार है।

बेहद सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव स्थिर बने रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,200-7,250 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,605-2,705 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,605-2,740 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,800-4,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,500-4,600 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments