नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) खाद्यतेलों के आयात शुल्क में वृद्धि और तिलहन फसल सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के सरकार के फैसले से बुधवार को स्थानीय बाजार में सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में मजबूती दिखी।
तेल मिलों की तरफ से कम कीमत पर खरीद होने की वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट रही। जबकि सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
शिकागो और मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती का रुख है।
बाजार सूत्रों ने बताया कि सरकार की ओर से कल रात खाद्यतेलों के आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि की गई और सीपीओ के दाम में 40 रुपये क्विंटल, पामोलीन में 130 रुपये क्विंटल तथा सोयाबीन डीगम तेल में 21 रुपये क्विंटल बढ़ा दिए गए हैं। इस वृद्धि के कारण सीपीओ, पामोलीन, सोयाबीन तेल कीमतों में मजबूती आई।
इसके अलावा सरकार ने 15 अक्टूबर के आसपास शुरु होने वाली रबी फसलों की बुवाई से पहले एमएसपी को भी बढ़ाया है। इस वृद्धि के तहत सरसों का एमएसपी पहले के 5,950 रुपये क्विंटल से लगभग चार प्रतिशत बढ़ाकर अब 6,200 रुपये क्विंटल कर दिया है। इस वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में भी सुधार है। सरसों तिलहन में आये सुधार के कारण सरसों तेल के दाम भी सुधरे हैं पर ऊंचे दाम की वजह से इसमें लिवाली कमजोर है।
पामोलीन तेल के मंहगा होने के कारण नमकीन जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनियों की बिनौले की मांग बढ़ी है क्योंकि बिनौला तेल गंधहीन होने की वजह से इन उत्पादों के विनिर्माण के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस कारण बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।
सूत्रों ने कहा कि तेल मिल वाले सोयाबीन तिलहन के कम दाम लगा रहे हैं जिसके कारण सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट आई है। दूसरी ओर सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,950-7,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,300-5,675 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,120-2,420 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,460-2,560 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,460-2,595 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,025 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,080 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,275-4,375 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.