scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशअर्थजगतत्योहारी मांग से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

त्योहारी मांग से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) त्योहारों की मांग बढ़ने के कारण घरेलू बाजार में शनिवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल के दाम सुधार के साथ बंद हुए। जबकि सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन के भाव अपरिवर्तित बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विगत 10-15 दिनों में सरसों के भाव 15-16 रुपये किलो घटे थे। इस बीच त्योहारों की मांग निकलने से आज इसमें सुधार आया। लेकिन यह भी तथ्य है कि भाव टूटने के बीच किसान माल कम ला रहे थे और ऊंचा दाम होने के कारण सरसों की लिवाली अधिक नहीं हो रही। नीचे भाव होने से अब सरसों की मांग निकली है।

उन्होंने कहा कि त्योहारी मांग के कारण सोयाबीन तेल, पाम एवं पामोलीन तेल के दाम में भी सुधार आया। वहीं सोयाबीन की सरकारी बिकवाली होने के बीच सोयाबीन तिलहन के भाव स्थिर रहे। नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग से बिनौला तेल में भी सुधार आया।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,075-7,125 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,600-5,975 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,180-2,480 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,550-2,650 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,550-2,685 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,825 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,625-4,675 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,325-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments