scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएक साथ दो जगह काम करने को अनैतिक मानते हैं ज्यादातर कर्मचारी: रिपोर्ट

एक साथ दो जगह काम करने को अनैतिक मानते हैं ज्यादातर कर्मचारी: रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) देश में नियमित नौकरी के साथ-साथ अंशकालिक तौर पर दूसरी जगह काम करने को लेकर जारी चर्चा के बीच ज्यादातर कर्मचारियों का मानना है कि वे इसमें शामिल नहीं होना चाहते और इसे अनैतिक मानते हैं। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

नौकरी की जानकारी देने वाली वेबसाइट इनडीड ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि सर्वे में शामिल कर्मचारियों में 81 प्रतिशत नियमित नौकरी के साथ अलग समय में दूसरी जगह काम करने यानी ‘मूनलाइटिंग’ को सही नहीं मानते और वे अपने मौजूदा कार्य के साथ दूसरी कंपनी के लिये काम नहीं करना चाहते। वहीं 19 प्रतिशत ‘मूनलाइंटिंग’ चाहते हैं।

इनडीड की यह रिपोर्ट वैलूवॉक्स के 1,281 नियोक्ताओं और 1,533 नौकरी चाहने वाले लोगों और कर्मचारियों के बीच किये गये सर्वे पर आधारित है। यह सर्वे इस साल जुलाई-सितंबर के दौरान किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, 37 प्रतिशत कर्मचारी नौकरी जाने की आशंका से अंशकालिक तौर पर दूसरी जगह भी काम करने को तरजीह दे रहे हैं। वहीं 27 प्रतिशत अतिरिक्त आय के लिये इसे पसंद कर रहे हैं।

हालांकि, नियोक्ताओं के इस मामले में राय अलग हैं। करीब 31 प्रतिशत नियोक्ताओं का मानना है कि कर्मचारी का अंशकालिक तौर पर दूसरी जगह काम करने का कारण यह है कि वे अपने काम से पूर्ण रूप से जुड़ नहीं पाते। वहीं 23 प्रतिशत का कहना है कि कर्मचारियों के पास दूसरी नौकरी के लिये पर्याप्त समय है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तनाव और काम के दबाव के कारण कर्मचारियों में चुपचाप नौकरी छोड़ने की भी प्रवृत्ति बढ़ रही है।

सर्वे में शामिल 33 प्रतिशत नियोक्ताओं का मानना है कि नीरसता और चुनौतियों की कमी समेत नौकरी को लेकर संतुष्टि नहीं होना प्रमुख कारण है, जिससे कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं। वहीं 21 प्रतिशत का मानना है कि यह रोजगार को लेकर प्रतिबद्धता की कमी को बताता है।

इनडीड इंडिया के बिक्री प्रमुख शशि कुमार ने कहा, ‘‘काम की दुनिया अभी बदलाव के दौर में है। कार्य को लेकर नया चलन उभर रहा है, ऐसे में आने वाले समय में हम इस तरह के और रुझान देख सकते हैं।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments