scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगत2021-22 में जम्मू-कश्मीर में 900 से अधिक भेड़, बकरी विकास इकाइयां स्थापित की गईं

2021-22 में जम्मू-कश्मीर में 900 से अधिक भेड़, बकरी विकास इकाइयां स्थापित की गईं

Text Size:

जम्मू, 28 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर में एकीकृत भेड़ विकास योजना (आईएसडीएस) के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 900 से अधिक भेड़ और बकरी विकास इकाइयां स्थापित की गई हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आईएसडीएस जम्मू-कश्मीर भेड़पालन विभाग की योजनाओं में से एक है जिसका उद्देश्य ऊन और मांस उत्पादन में सफलता हासिल करना और इस केंद्र शासित प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, योजना के तहत कश्मीर घाटी में 594 भेड़-बकरी इकाइयां स्थापित की गई हैं, जबकि जम्मू क्षेत्र में वर्ष 2021-22 में लाभार्थियों को 329 इकाइयां उपलब्ध कराई गई हैं।

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि उनका प्रशासन पशुपालन क्षेत्र को भारी प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस केंद्र शासित प्रदेश में भेड़ पालन क्षेत्र को बदलने के लिए एक सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर किए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments