scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमोइविंग ने टाटा मोटर्स के 700 इलेक्ट्रिक वाहनो को पट्टे पर लेने के लिए किया समझौता

मोइविंग ने टाटा मोटर्स के 700 इलेक्ट्रिक वाहनो को पट्टे पर लेने के लिए किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदाता मोइविंग ने 700 इलेक्ट्रिक छोटे वाणिज्यिक वाहनों के बेड़े को पट्टे पर लेने के लिए टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों के प्रमुख डीलरों के साथ साझेदारी की है। मोइविंग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि ये वाहन दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर और कोलकाता सहित 10 से ज्यादा शहरों में तैनात किए जाएंगे। इनका काम ऑनलाइन खरीदारी, सामान पहुंचाने और रोजमर्रा की चीजों के आपूर्ति में मदद करना होगा।

मोइविंग ने कहा कि टाटा मोटर्स के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन विक्रेता पास्कोस, जोहर मोटर्स और भंडारी ऑटोमोबाइल्स के साथ साझेदारी के तहत वह 700 इलेक्ट्रिक छोटे वाणिज्यिक वाहनों (ई-एससीवी) को पट्टे पर लेगी।

मोइविंग के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास मिश्रा ने कहा, ‘‘हमें टाटा मोटर्स के साथ काम करके बहुत अच्छा अनुभव हुआ है और हम इन वाहनों को विभिन्न उपयोग और क्षेत्रों में लगाने के लिए उत्सुक हैं।’’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments