scorecardresearch
Tuesday, 28 May, 2024
होमदेशअर्थजगतमोदी ने एनवीडिया के सीईओ से एआई की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर चर्चा की

मोदी ने एनवीडिया के सीईओ से एआई की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी एनवीडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन्सेन हुआंग ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की। इस बैठक के दौरान मोदी और हुआंग के बीच कृत्रिम मेधा (एआई) की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग के साथ शानदार बैठक हुई। हमने एआई की दुनिया में भारत की समृद्ध क्षमता के बारे में विस्तार से बात की।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जेन्सेन हुआंग ने इस क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति की सराहना की और वह भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को लेकर भी उतने ही उत्साहित थे।’’

एनवीडिया कॉरपोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसकी स्थापना पांच अप्रैल, 1993 को जेन्सेन हुआंग, क्रिस मालाचोव्स्की और कर्टिस प्रियम द्वारा गेमिंग और मल्टीमीडिया बाजारों में थ्री डी ग्राफिक्स लाने की दृष्टि से की गई थी।

भाषा ब्रजेन्द्र माधव अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments