scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमोडएयर ने प्रौद्योगिकी से लैस हवाई लॉजिस्टिक्स कंपनी की स्थापना की

मोडएयर ने प्रौद्योगिकी से लैस हवाई लॉजिस्टिक्स कंपनी की स्थापना की

Text Size:

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) विमानन क्षेत्र की कंपनी मोडएयर ने शुक्रवार को कहा कि कार्गो (मालवाहक) बाजार में पैठ बनाने के लिए उसने प्रौद्योगिकी से लैस हवाई लॉजिस्टिक्स कंपनी मोडएयर एक्सप्रेस की स्थापना की है जो द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों को देशभर के महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ेगी।

मोडएयर एविएशन आईएफएससी प्रालि (मोडएयर) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक दिन के भीतर आपूर्ति को सुगम बनाने शुरू की गई इस कंपनी के तहत एक बहु चरण परियोजना में उत्तर, पूर्व समेत अन्य सेज औद्योगिक केंद्रों को दिल्ली से जोड़ा जाएगा।

मोडएयर के चेयरमैन अतुल जैन ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य सभी दूर दराज के स्थानों को मोडएयर एक्सप्रेस से जोड़ने का है। देश का हवाई मालवाहक कारोबार तेजी से बढ़ेगा क्योंकि माल एवं चिकित्सा उपकरणों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र जल्द से जल्द ले जाने की जरूरत बढ़ रही है।’’

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments