नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 56 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में घाटा 0.6 करोड़ रुपये रहा था।
मोबिक्विक सिस्टम्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय मामूली वृद्धि के साथ 267.7 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का भुगतान जीएमवी (सकल व्यापारिक मूल्य) सालाना आधार पर 203 प्रतिशत बढ़कर 1,15,900 करोड़ रुपये हो गया।
मोबिक्विक की सह-संस्थापक एवं मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) उपासना टाकू ने कहा, ‘‘ हमारे भुगतान व्यवसाय ने उल्लेखनीय मजबूती दिखाई है, जो सालाना आधार पर तीन गुना बढ़ रहा है…’’
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का घाटा कम होकर 121.5 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व 33.7 प्रतिशत बढ़कर 1,170.1 करोड़ रुपये हो गया। भुगतान से राजस्व 142 प्रतिशत बढ़कर 767.4 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.