scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएमएनआरई सचिव संतोष कुमार सारंगी को एसईसीआई के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार मिला

एमएनआरई सचिव संतोष कुमार सारंगी को एसईसीआई के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव संतोष कुमार सारंगी को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वह नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति या अगले आदेश तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव संतोष कुमार सारंगी को एसईसीआई के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दी गई है।

मंत्रालय के शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक, यह नियुक्ति 10 मई को एसईसीआई के सीएमडी के रूप में रामेश्वर प्रसाद गुप्ता की सेवाओं को समाप्त करने के बाद की गई है।

गुप्ता का कार्यकाल पूरा होने से एक महीने उन्हें सेवा मुक्त करने के संबंध में आए इस आदेश में इस कदम का कोई कारण नहीं बताया गया है।

कार्मिक मंत्रालय ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुप्ता की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने को मंजूरी दे दी है।

गुजरात कैडर के 1987 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी गुप्ता ने 15 जून, 2023 को एसईसीआई के सीएमडी का पद संभाला था। उन्हें दो साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था।

एसईसीआई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का एक नवरत्न उपक्रम है, जो देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विकास एवं विस्तार के लिए समर्पित है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments