नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को तेल-तिलहनों कीमतों में मिला-जुला रुख रहा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर रहे जबकि सोयाबीन तिलहन के भाव में सुधार आया जबकि सोयाबीन डीगम के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।
उन्होंने कहा कि मांग होने के साथ विदेशों में आई तेजी की वजह से बिनौला तेल कीमत में सुधार आया।
अधिकतर तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि तेल-तिलहनों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जांच, निगरानी अथवा छापेमारी के बजाय सरकार को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर नजर रखनी चाहिये ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे वास्तविक मूल्य के अनुसार हैं अथवा नहीं।
सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 85 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था जो इस बार बढ़कर 111 लाख टन होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि सरसों तिलहन महंगा होने और सरसों तेल सस्ता होने से सरसों तेल बनाने का काम फिलहाल फायदेमंद नहीं है।
तेल-तिलहनों की किल्लत को दूर करने का एक समुचित उपाय इनका उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है।
बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,725 – 6,820 रुपये प्रति क्विन्टल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विन्टल।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 – 2,800 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,385-2,460 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,535 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,950 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,750 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,400।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,850 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,300 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,700 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 14,400 रुपये (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना – 7,725-7,775 रुपये।
सोयाबीन लूज 7,425-7,525 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा रमण राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.