scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशअर्थजगतमाइंडस्पेस रीट ने बॉन्ड जारी कर अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम से 550 करोड़ रुपये जुटाये

माइंडस्पेस रीट ने बॉन्ड जारी कर अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम से 550 करोड़ रुपये जुटाये

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट ने बॉन्ड जारी कर अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) से 550 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाई है।

आईएफसी विश्व बैंक समूह की निजी क्षेत्र की निवेश इकाई है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 550 करोड़ रुपये की यह अतिरिक्त राशि सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड बॉन्ड (एसएलबी) जारी करके जुटाई गई है। इससे पहले, कंपनी ने जून, 2024 में 650 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी जुटायी थी।

बॉन्ड की अवधि आठ वर्ष है।

माइंडस्पेस रीट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमेश नायर ने कहा, ‘‘इस निर्गम के साथ, हम अपनी हरित यात्रा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ा रहे हैं। सेबी के नए ईएसजी ढांचे के तहत ‘सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड बॉन्ड’ जुटाने वाला पहला रीट होना, आगे बढ़कर नेतृत्व करने के हमारे इरादे को दर्शाता है।’’

के रहेजा कॉर्प समूह द्वारा प्रायोजित माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट के मुंबई क्षेत्र के साथ-साथ पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में भी कार्यालय हैं।

नायर ने कहा कि राशि जुटाने से कंपनी को और अधिक हरित-प्रमाणित स्थान जोड़ने में मदद मिलेगी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments