नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मंगोलिया की पहली ग्रीनफील्ड तेल रिफाइनरी परियोजना का ठेका हासिल किया है।
कंपनी ने बताया कि इस ठेके के तहत 79 करोड़ डॉलर में तेल रिफाइनरी के एक हिस्से का निर्माण किया जाएगा।
एमईआईएल ने बयान में कहा कि उसे ‘‘मंगोल रिफाइनरी परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) मिला है, जिसमें मंगोलिया की पहली तेल रिफाइनरी का निर्माण शामिल है।’’
यह परियोजना भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (एमईए) की विकास भागीदारी प्रशासन पहल का हिस्सा है। इसे भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली ऋण सहायता का इस्तेमाल करके बनाया जाएगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
