नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) प्रमुख डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल मंच मेडिबडी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मेडिबडी उपयोगकर्ताओं को वीडियो कॉल, घर पर पैथोलॉजी परीक्षण, दवाओं की होम डिलिवरी, मानसिक स्वास्थ्य सहायता जैसी अन्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं सहित हर वक्त ऑनलाइन विशेषज्ञ डॉक्टरों तक पहुंच मुहैया कराती है।
मेडिबडी दिग्गज अभिनेता के साथ करार करके देश के कोने-कोने में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है।
मेडिबडी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सतीश कन्नन ने बयान में कहा, ‘‘उनके (बच्चन) साथ जुड़ना अत्यधिक सम्मान की बात है, जिनके नाम में ही इतना भरोसा और सम्मान है। बच्चन का सिनेमा से वही संबंध है, जो मेडिबडी भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली के साथ कायम करना चाहती है।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.