scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशअर्थजगतमेदांता का नोएडा में 800 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से अत्याधुनिक अस्पताल शुरू

मेदांता का नोएडा में 800 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से अत्याधुनिक अस्पताल शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) ‘मेदांता’ ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लि. ने मंगलवार को नोएडा में 550 बिस्तर वाले एक अत्याधुनिक अस्पताल का परिचालन शुरू करने की घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि मेदांता की इस अस्पताल में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है। फिलहाल इस अस्पताल की शुरुआत 300 बिस्तर के साथ हुई है और आगे चलकर इसे 550 बिस्तर तक करने की योजना है।

मेदांता ने कहा कि नोएडा के सेक्टर-50 में स्थित इस अस्पताल के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

मेदांता के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने कहा, ‘‘नोएडा में हमारा नया अस्पताल देश के लोगों तक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की मेदांता की यात्रा में एक और मील का पत्थर है। उन्नत बुनियादी ढांचे, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और चिकित्सकों की एक मजबूत टीम के साथ यह अस्पताल व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मरीजों की सेवा के लिए रणनीतिक रूप से स्थित, यह अस्पताल देशभर में उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

जाने-माने ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ त्रेहन द्वारा स्थापित ग्लोबल हेल्थ लि. मेदांता ब्रांड के तहत पांच अस्पतालों का परिचालन करती रही है जो गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में स्थित हैं। एक सितंबर से शुरू हुआ नोएडा अस्पताल इस ब्रांड का छठा अस्पताल है।

इसके अलावा, लगभग 2,000 बिस्तरों की नियोजित क्षमता वाले चार अस्पताल मुंबई, नयी दिल्ली (पीतमपुरा), दक्षिण दिल्ली (ग्रेटर कैलास) और गुवाहाटी में खोलने की योजना या निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।

मेदांता के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज साहनी ने कहा, ‘‘नोएडा में हमारा विस्तार एनसीआर में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने के साथ नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी और वंचित आबादी तक हमारी पहुंच को बढ़ाता है।’’

भाषा

रमण प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments