नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एमसीएफएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 40.38 प्रतिशत बढ़कर 61.63 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का शुद्ध मुनाफा 43.90 करोड़ रुपये रहा था।
मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल राजस्व सालाना आधार पर 814.04 करोड़ रुपये से 5.89 प्रतिशत बढ़कर 862.15 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का खर्च 752.56 करोड़ रुपये से बढ़कर 786.39 करोड़ रुपये हो गया।
कर्नाटक में रासायनिक उर्वरकों की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनी एमसीएफएल की 3,80,000 टन यूरिया और 2,85,000 टन डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और जटिल उर्वरकों की वार्षिक उत्पादन क्षमता है।
एमसीएफएल के प्राथमिक बाजार दक्षिण भारत में हैं। यह कुछ औद्योगिक रसायन समूचे भारत में वितरित और निर्यात करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.