scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतमैकडॉनल्ड्स इंडिया प्रत्येक खाद्य पदार्थ पर एलर्जी, पोषण संबंधी जानकारी देगी

मैकडॉनल्ड्स इंडिया प्रत्येक खाद्य पदार्थ पर एलर्जी, पोषण संबंधी जानकारी देगी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम एवं दक्षिण) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके ग्राहक खानपान संबंधी सही चुनाव कर सकें इसलिए वह अपनी सभी खाद्य वस्तुओं के बारे में एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों और पोषण संबंधी जानकारी देगी।

यह जानकारी स्टोर और मैकडिलिवरी ऐप की खाद्य वस्तुओं के लिए दी जाएगी।

रेस्टोरेंट श्रृंखला ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कहा कि मैकडॉनल्ड इंडिया ने चुनिंदा खाद्य पदार्थों से कृत्रिम रंग, कृत्रिम परिरक्षक और कृत्रिम स्वाद भी हटा दिए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैकडॉनल्ड्स का मानना है कि ग्राहकों को पोषण संबंधी जानकारी सुगमता से उपलब्ध होनी चाहिए जिससे कि वे सही चुनाव कर सकें। आज उपभोक्ता इस बात को लेकर जागरूक हैं कि खाद्य पदार्थ में क्या है और क्या नहीं है।’’

उसने कहा कि ब्रांड में ग्राहकों के भरोसे को बढ़ाते हुए कंपनी खाद्य पदार्थों के घटकों को लेकर और जागरूकता फैला रही है। अब मैकस्पाइसी फ्राइड चिकन, चिकन नगेट, वेज नगेट, चिकन स्ट्रिप्स, हैशब्रॉउन्स और हॉटकेक्स में कोई भी कृत्रिम रंग, स्वाद और प्रिजर्वेटिव नहीं मिलाए जाते।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments