scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमैक्सलाइफ पेंशन कोष प्रबंधन कारोबार में उतरी, पीएफआरडीए से मिली अनुमति

मैक्सलाइफ पेंशन कोष प्रबंधन कारोबार में उतरी, पीएफआरडीए से मिली अनुमति

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने पेंशन कोष प्रबंधन के कारोबार में उतरने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने बताया कि उसकी अनुषंगी मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड को पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) से कारोबार शुरू करने का प्रमाण-पत्र मिला है।

मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत निवेश विकल्पों के साथ पेंशन परिसंपत्तियों का प्रबंधन करेगी।

मैक्स लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि इसकी स्थापना 50 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ की गई है और कोष प्रबंधक के अक्टूबर तक परिचालन शुरू करने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि पेंशन फंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर नियुक्ति की जा चुकी है और अन्य अधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द ही की जाएगी।

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments