नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने बुधवार को कहा कि बढ़ते तापमान के बीच देश में बिजली की अधिकतम मांग पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मार्च में दो लाख मेगावॉट के पार जा सकती है।
सिंह ने दिल्ली में भारतीय इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता (आइमा) द्वारा आयोजित इलेक्रामा कार्यक्रम में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।
यह पूछे जाने पर कि क्या गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बिजली की अधिकतम मांग मार्च में दो लाख मेगावॉट के पार जा सकती है, सिंह ने कहा, ‘‘हां, यह हो सकता है।’’
इससे पहले किसी एक दिन के दौरान बिजली की अधिकतम मांग या आपूर्ति सात जुलाई, 2021 को 2.05 लाख मेगावॉट दर्ज की गई थी।
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को बिजली की अधिकतम मांग 1.97 लाख मेगावॉट थी। यह एक से 15 मार्च के दौरान किसी एक दिन में सबसे अधिक मांग है।
इससे पिछले वर्ष मार्च में बिजली की अधिकतम मांग 1.86 लाख मेगावॉट दर्ज की गई थी। वही मार्च, 2020 में यह 1.70 लाख मेगावॉट थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते सिंह ने कहा, ‘‘सरकार अपने ऊर्जा बदलाव लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए उद्योग के सभी वर्गों से समर्थन की जरूरत होगी।’’
भाषा जतिन
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.