नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सोमवार को कहा कि मसातो कांडा ने बहुपक्षीय विकास बैंक के 11वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
एडीबी ने एक बयान में कहा कि कांडा ने मसात्सुगु असकावा का स्थान लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय वित्त और विकास नीति में लगभग चार दशकों के अनुभव के साथ, कांडा को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान उनके निर्णायक हस्तक्षेप के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है।
बयान में कहा गया है कि जापान के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने अभिनव वित्तीय समाधानों की शुरुआत करने और नीतिगत कार्रवाइयों को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे बाजारों को स्थिर करने में मदद मिली।
इसमें कहा गया है कि कांडा की नियुक्ति, एडीबी के चल रहे विकास और अपने विकासशील सदस्य देशों की गतिशील जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
बैंक ने कहा कि चूंकि बैंक रणनीतिक विकास के नए चरण में प्रवेश कर रहा है, इसलिए उनका नेतृत्व एडीबी की मजबूत विरासत को आगे बढ़ाएगा और साथ ही संस्था को भविष्य की चुनौतियों और अवसरों से निपटने के लिए तैयार करेगा।
वर्ष 1966 में स्थापित एडीबी के 69 सदस्य हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.