scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमारुति सुजुकी की थोक बिक्री फरवरी में मामूली घटी

मारुति सुजुकी की थोक बिक्री फरवरी में मामूली घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की फरवरी में थोक बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,64,056 इकाई रही।

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 1,64,469 वाहन बेचे थे।

पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 8.46 प्रतिशत घटकर 1,40,035 इकाई रही। एक साल पहले फरवरी 2021 में यह 1,52,983 इकाई थी।

एमएसआई ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों पर मामूली प्रभाव पड़ा। कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव कदम उठाये।’’

आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री आलोच्य महीने में 17.81 प्रतिशत घटकर 19,691 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 23,959 इकाई थी।

इसी प्रकार, कॉम्पैक्ट वाहन खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इगनिस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल की बिक्री इस साल फरवरी में 3.38 प्रतिशत घटकर 77,795 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 80,517 इकाई थी।

हालांकि मझोले आकार की सेडान कार सियाज की बिक्री आलोच्य महीने में बढ़कर 1,912 इकाई रही जो फरवरी 2021 में 1,510 इकाई थी।

उपयोगी वाहनों की श्रेणी में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री पिछले महीने घटकर 25,360 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 26,884 इकाई थी।

बयान के अनुसार कंपनी का निर्यात फरवरी में दो गुना से अधिक बढ़कर 24,021 इकाई रहा जो एक साल पहले फरवरी 2021 में 11,486 इकाई था।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments