नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी को पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3,102.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 42,344.2 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 37,449.2 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 39,018.4 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले यह 33,879.1 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में उसकी घरेलू थोक बिक्री 5.1 प्रतिशत घटकर 4,40,387 इकाई रह गई। इसकी वजह यह है कि ग्राहकों ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती लागू होने से पहले अपनी खरीदारी टाल दी थी।
हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का निर्यात 42.2 प्रतिशत बढ़कर 1,10,487 इकाई हो गया जो अब तक किसी भी तिमाही का सर्वाधिक आंकड़ा है।
कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री 1.7 प्रतिशत बढ़कर 5,50,874 इकाई हो गई।
तिमाही के दौरान कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के 35,589.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 40,135.9 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सर्वाधिक शुद्ध बिक्री दर्ज की है।
इसके साथ वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 10,78,735 इकाइयों की बिक्री की है। इसमें 8,71,276 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 2,07,459 इकाइयों का अब तक का सर्वाधिक छमाही निर्यात शामिल है।
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में बिक्री मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी मुख्य वजह निर्यात में 39.9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि रही।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
