scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतमारुति सुजुकी ने नयी बलेनो की बुकिंग शुरू की

मारुति सुजुकी ने नयी बलेनो की बुकिंग शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है।

ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक नयी बलेनो को 11,000 रुपये के भुगतान के साथ बुक कर सकते हैं।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘बलेनो ब्रांड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से परिभाषित किया है। बलेनो के 10 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ, यह प्रीमियम हैचबैक खंड में अग्रणी है और लगातार देश में शीर्ष पांच सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments