scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशअर्थजगतजनवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी

जनवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 2,12,251 इकाई हो गयी।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने जनवरी, 2024 में कुल 1,99,364 इकाइयां बेची थीं।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,73,599 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,66,802 इकाई थी। यह 4.07 प्रतिशत की वृद्धि है।

ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री पिछले महीने घटकर 14,247 इकाई रह गई जो पिछले वर्ष इसी महीने में यह 15,849 इकाई थी।

बलेनो और स्विफ्ट जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 82,241 इकाई हो गई, जो जनवरी, 2024 में 76,533 इकाई थी।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments