scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमारुति सुजुकी ने तकनीकी समाधान के लिए पांच शुरुआती स्टार्टअप को अपने साथ जोड़ा

मारुति सुजुकी ने तकनीकी समाधान के लिए पांच शुरुआती स्टार्टअप को अपने साथ जोड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने विभिन्न व्यावसायिक कार्यों के लिए नए तकनीकी समाधान विकसित करने के लिए पांच शुरुआती चरण के स्टार्टअप को अपने साथ जोड़ा है।

यह पहल कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत परिचालन दक्षता बढ़ाने, उच्च गुणवत्ता वाले विनिर्माण को मजबूत करने, गुणवत्ता में सुधार करने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई व्यावसायिक क्षेत्रों में तकनीक-आधारित समाधान लागू किए जाएंगे।

ये पांच स्टार्टअप – ऑगुरएआई, आत्राल, जेन मोबिलिटी, इंडस विजन और प्रॉक्सी हैं। इन्हे्ं मारुति सुजुकी इनक्यूबेशन प्रोग्राम (एमएसआईपी) के चौथे समूह से चुना गया है। यह कार्यक्रम आईआईएम बैंगलोर के उद्यमिता और स्टार्टअप सहायता केंद्र, नादथुर एस राघवन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरियल लर्निंग के साथ साझेदारी में चलाया जाता है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने एक बयान में कहा, ”उपभोक्ताओं की बदलती पसंद, बढ़ते पैमाने, विस्तारित उत्पाद पोर्टफोलियो, लगभग 100 निर्यात बाजारों में अलग-अलग नियमों और स्थिरता पर बढ़ते जोर के कारण परिचालन परिदृश्य जटिल होता जा रहा है। ऐसे में तकनीक एक रणनीतिक सहारा बन गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि उत्कृष्टता बनाए रखने, जटिलताओं से निपटने और दीर्घकालिक व तेज वृद्धि के लिए सभी व्यावसायिक कार्यों में नए जमाने की तकनीकों को शामिल करना महत्वपूर्ण है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments