scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअप्रैल के चुनौतीपूर्ण माहौल में मारुति, महिंद्रा की बिक्री बढ़ी, हुंदै चौथे स्थान पर खिसकी

अप्रैल के चुनौतीपूर्ण माहौल में मारुति, महिंद्रा की बिक्री बढ़ी, हुंदै चौथे स्थान पर खिसकी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) चुनौतीपूर्ण बाजार माहौल में वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री अप्रैल महीने में बढ़त पर रही जबकि टाटा मोटर्स एवं हुंदै की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, घरेलू यात्री वाहन खंड में पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। वहीं लंबे समय से दूसरे स्थान पर कायम हुंदै मोटर इंडिया चौथे स्थान पर खिसक गई।

अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल महीने में सात प्रतिशत बढ़कर 1,79,791 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,68,089 वाहन बेचे थे।

कंपनी बयान के अनुसार, घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल में मामूली रूप से बढ़कर 1,38,704 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,37,952 इकाई थी।

कंपनी के छोटी कारों की बिक्री अप्रैल में घटकर 6,332 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 11,519 इकाई थी। हालांकि कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री आलोच्य महीने में बढ़कर 61,591 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 56,953 इकाई थी।

वहीं ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 59,022 इकाई रही, जो एक साल पहले अप्रैल में 56,553 इकाई थी।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘बाजार का माहौल चुनौतीपूर्ण रहने और कोई नया मॉडल पेश नहीं होने के बावजूद हम लगभग 1.42 लाख इकाइयों की थोक बिक्री के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।’’

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने घरेलू बाजार में 28 प्रतिशत बढ़कर 52,330 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 41,008 इकाई थी।

एमएंडएम लिमिटेड के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष के प्रदर्शन की रफ्तार को कायम रखते हुए हमने अप्रैल में 52,330 इकाइयों की बिक्री की जो 28 प्रतिशत बढ़ोतरी है। कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 84,170 इकाई रही। ये आंकड़ें हमारे खंड और ग्राहक पेशकश की ताकत को दर्शाते हैं।’’

हालांकि, टाटा मोटर्स लिमिटेड की अप्रैल 2025 में कुल बिक्री 6.1 प्रतिशत घटकर 72,753 इकाई रह गई। कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल 77,521 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अप्रैल 2024 के 76,399 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने सात प्रतिशत घटकर 70,963 इकाई रह गई। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित कुल यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री सालाना आधार पर 47,983 इकाई से पांच प्रतिशत घटकर 45,532 इकाई रह गई।

घरेलू बाजार में ईवी सहित यात्री वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 45,199 इकाई रह गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 47,883 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 60,774 इकाई रही। अप्रैल 2025 में उसकी घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमशः 44,374 और 16,400 इकाई रही।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार विभिन्न व्यापक आर्थिक कारकों से चुनौतियों से जूझ कर रहा है लेकिन हम ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ को बढ़ावा देना जारी रखेंगे जो निर्यात पर कंपनी के जोर को दर्शाता है।’’

किआ इंडिया की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 23,623 इकाई हो गई। कंपनी ने अप्रैल 2024 में 19,968 इकाइयां बेची थीं।

किआ इंडिया ने अप्रैल में सोनेट की 8,068 इकाइयां बेची, जबकि मध्यम आकार की एसयूवी सेल्टोस की 6,135 इकाइयां बेचीं। उसने कैरेंस की 5,259 इकाई और हाल ही में पेश की गई साइरोस की 4,000 इकाइयां भी बेची। प्रीमियम एमपीवी कार्निवल लिमोसिन की भी 161 इकाइयां बिकीं।

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘‘भविष्य की ओर बढ़ते हुए हमारा पूरा ध्यान प्रगतिशील, ग्राहक-केंद्रित परिवहन समाधान प्रदान करने पर है, जो उभरती आकांक्षाओं के अनुरूप हो।’’

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल में थोक बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई हो गई। घरेलू बिक्री पिछले महीने 24,833 इकाई रही जबकि निर्यात 2,491 इकाई रहा।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल में बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5,829 इकाई हो गई। अप्रैल 2024 में 4725 वाहन बेचे थे।

टीवीएस मोटर कंपनी की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 4,43,896 इकाई रही। कंपनी की अप्रैल 2024 में बिक्री 3,83,615 इकाई रही थी।

टीवीएस मोटर के कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 की 3,74,592 इकाई से बढ़कर अप्रैल 2025 में 4,30,330 इकाई हो गई।

भाषा निहारिका रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments