scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतफरवरी में मारुति सुजुकी के उत्पादन में मामूली वृद्धि

फरवरी में मारुति सुजुकी के उत्पादन में मामूली वृद्धि

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का उत्पादन फरवरी, 2022 में मामूली रूप से बढ़ गया।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि फरवरी में उसने 1,69,692 इकाइयों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसका उत्पादन 1,68,180 इकाइयों का रहा था।

कंपनी ने कहा, ‘‘पिछले महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मामूली प्रभाव पड़ा।’’

मारुति सुजुकी ने कहा कि फरवरी 2021 के 1,65,783 इकाइयों के उत्पादन के मुकाबले उसने फरवरी 2022 में 1,65,672 यात्री वाहनों का उत्पादन किया।

कंपनी ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन ‘सुपर कैरी’ का उत्पादन पिछले महीने बढ़कर 4,020 इकाई हो गया, जो एक साल पहले के इसी महीने में 2,397 इकाई था।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments