मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) एचडीएफसी के दोनों शेयरों में तेजी, विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। इस दौरान सेंसेक्स 395 अंक से अधिक चढ़ गया।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 395.29 अंक बढ़कर 59,858.07 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 105.2 अंक चढ़कर 17,803.35 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर भारती एयरटेल और टाटा स्टील में गिरावट हुई।
अन्य एशियाई बाजारों में सोल और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर तोक्यो और हांगकांग ने लाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक शुक्रवार को 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,462.78 पर बंद हुआ था। इस दौरान निफ्टी 39.15 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 17,698.15 पर बंद हुआ।
इसबीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 94.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 3,040.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.