scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमार्क एबी कैपिटल ने एसईपीसी लिमिटेड में 26.48 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

मार्क एबी कैपिटल ने एसईपीसी लिमिटेड में 26.48 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Text Size:

चेन्नई , 27 सितंबर (भाषा) दुबई स्थित मार्क एबी कैपिटल एलएलसी ने इक्विटी निवेश के जरिये शहर की कंपनी एसईपीसी (पूर्व में श्रीराम ईपीसी लिमिटेड) में 26.48 प्रतिशत खरीदी है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह सौदा 350 करोड़ रुपये में हुआ है।

यह सौदा भारतीय रिजर्व बैंक के दबाव वाली परिसंपत्तियों के निपटान प्रावधानों के तहत हुआ और एसईपीसी लिमिटेड की पुनर्गठन कार्रवाई का हिस्सा था।

मार्क एबी कैपिटल एलएलसी एक निवेश कंपनी है और लगभग एक अरब डॉलर की संपत्ति का प्रबंधन करती है।

इस सौदे के बाद एन के सूर्यनारायण को एसईपीसी लिमिटेड का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments