scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमैरिको का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 8.23 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये पर

मैरिको का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 8.23 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) रोजमर्रा के उपयोग की घरेलू वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैरिको लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8.23 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत प्रदर्शन के कारण कंपनी को यह लाभ हुआ।

मैरिको लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 474 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3,259 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,643 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 2,659 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,075 करोड़ रुपये था।

मैरिको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगत गुप्ता ने कहा, ‘नए वित्त वर्ष की शुरुआत हमारे भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों कारोबारों के लिए उत्साहजनक रही है। वृद्धि के रुझान सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments