scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशअर्थजगतसूचीबद्धता के लिए स्वदेश लौट रही हैं विदेश में कार्यरत कई भारतीय कंपनियां : विशेषज्ञ

सूचीबद्धता के लिए स्वदेश लौट रही हैं विदेश में कार्यरत कई भारतीय कंपनियां : विशेषज्ञ

Text Size:

सिंगापुर, 10 सितंबर (भाषा) सिंगापुर के विधि विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर कार्यरत कई भारतीय कंपनियां मुंबई में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए स्वदेश लौट रही हैं, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार दुनिया के सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक हैं।

राजा एंड टैन सिंगापुर (आर एंड टी) के विशेषज्ञों ने बताया कि क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो और फिनटेक फर्म पाइन लैब्स उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी होल्डिंग कंपनी को सिंगापुर से भारत स्थानांतरित किया है।

राजा एंड टैन सिंगापुर (आर एंड टी) इन दो भारतीय मूल की कंपनियों के मुंबई में स्थानांतरण की प्रक्रिया को संभालने वाली सबसे बड़ी कानूनी फर्मों में से एक है।

आरएंडटी के दक्षिण एशिया डेस्क के सह-प्रमुख विकना राजा ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजार सबसे बेहतर हैं, क्योंकि यहां कंपनियों का मूल्य बहुत अधिक है।’’

आरएंडटी के एक और सह-प्रमुख अविनाश प्रधान ने कहा कि भारतीय और वैश्विक बाजारों के बीच व्यापार और उद्यमशीलता की भावना बढ़ रही है, खासकर भारत सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत, जिसका ध्यान दक्षिण पूर्व एशिया और सुदूर पूर्व पर है।

प्रधान का मानना है कि भारत की तकनीकी क्षमताओं को देखते हुए, भारत और चीन के बीच व्यापार के अवसर बढ़ सकते हैं। दोनों देशों के बीच भविष्य में मुक्त व्यापार समझौते होने की भी संभावना है।

वर्तमान में, सिंगापुर में लगभग 9,000 भारतीय कंपनियां हैं। इनमें से कुछ के कार्यालय हांगकांग, तोक्यो, सियोल और चीन के बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों में भी हैं।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments