scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमैनकाइंड फार्मा कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उतरी, दो-तीन साल में करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश

मैनकाइंड फार्मा कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उतरी, दो-तीन साल में करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है। कंपनी का इस क्षेत्र में पहले दो से तीन साल में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा है।

मैनकाइंड फार्मा के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन राजीव जुनेजा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक नई इकाई मैनकाइंड एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। यह इकाई भारतीय किसानों को विभिन्न प्रकार के फसल देखभाल समाधान मसलन खरपतवारनाशक, कीटनाशक आदि उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र की वृद्धि में प्रौद्योगिकी की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि प्रौद्योगिकी में तकनीकी हस्तक्षेप के जरिये कृषि क्षेत्र को बढ़ाने की क्षमता है।’’

कंपनी ने बताया कि इस नई इकाई का नेतृत्व भारतीय कृषि रसायन उद्योग के दिग्गज पार्थ सेनगुप्ता करेंगे। सेनगुप्ता धानुका एग्रीटेक लिमिटेड में राष्ट्रीय विपणन प्रमुख और नेतृत्व प्रदान करने वाली टीम का हिस्सा थे। वह कंपनी में भारत, बांग्लादेश और नेपाल में विपणन का कामकाज देख रहे थे।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments