scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ को दूसरे दिन तक 1.98 गुना अभिदान

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ को दूसरे दिन तक 1.98 गुना अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) ट्रांसफार्मर कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी, मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के दूसरे दिन 1.98 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 52,53,301 शेयरों के मुकाबले 1,03,81,202 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.20 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा के लिए 2.08 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 13 प्रतिशत अभिदान मिला।

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए।

यह आईपीओ ​​पूरी तरह से 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों का निर्गम है – जो शुक्रवार को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 533-561 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण चुकाने, राजस्थान स्थित कंपनी की सुविधा का विस्तार करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ट्रांसफार्मर कलपुर्जे, ट्रांसफार्मर लेमिनेशन, एमोर्फस कोर, कॉइल असेंबली और कोर असेंबली, वाउंड कोर, टॉरॉयडल कोर और तेल में डूबे सर्किट ब्रेकर का प्रसंस्करण करती है।

कंपनी के ग्राहकों में सरकारी डिस्कॉम और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड और वेस्टर्न इलेक्ट्रोट्रांस जैसी निजी कंपनियां शामिल हैं। इसने अपने ट्रांसफार्मर कलपुर्जों का निर्यात नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, अमेरिका, इटली और नेपाल को किया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments