नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने विदेशों से वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,100 करोड़ रुपये) तक की राशि जुटाने की मंजूरी दे दी है।
मणप्पुरम फाइनेंस ने शेयर बाजार को इस फैसले की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह राशि एक या अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन एवं प्रबंध समिति की 19 अप्रैल को हुई बैठक में धन जुटाने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
पिछले महीने कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिए एक या अधिक किस्तों में निजी आवंटन या सार्वजनिक निर्गम के जरिये 6,000 करोड़ रुपये की कुल सीमा तक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दी थी।
कंपनी ने कहा था कि यह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए धन जुटाने की उसकी योजना का हिस्सा है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.