नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) नैस्डैक में सूचीबद्ध यात्रा बुकिंग मंच मेकमाईट्रिप ने सोमवार को कहा कि उसने वियतनाम के सन हॉस्पिटैलिटी एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के साथ एक रणनीतिक गठबंधन किया है।
यह गठबंधन ऐसे समय में हुआ, जब भारत से वियतनाम जाने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें सरल ई-वीजा नीतियों से मदद मिली है।
इस गठजोड़ के जरिये मेकमाईट्रिप के मंच से सन ग्रुप के रिजॉर्ट, होटल और वियतनाम के पर्यटक स्थलों के लिए बुकिंग की जा सकेगी।
सन हॉस्पिटैलिटी एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के उप-महानिदेशक ट्रान गुयेन ने कहा कि भारत, वियतनाम के सबसे तेजी से बढ़ते स्रोत बाजारों में एक है, जहां 2019 के बाद से आगमन तीन गुना से भी ज्यादा हो गया है।
मेकमाईट्रिप में अवकाश एवं अनुभव के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘सन ग्रुप के साथ इस गठजोड़ के जरिये हमारा लक्ष्य वियतनाम के सर्वश्रेष्ठ रिजॉर्ट, होटल और विश्वस्तरीय आकर्षणों को अपने यात्रा कार्यक्रमों में शामिल करना है।”
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.