नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) ऑनलाइन यात्रा सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने भारतीय यात्रियों को सिंगापुर के प्रति आकर्षित करने के लिए सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) के साथ साझेदारी की है।
मेकमाईट्रिप ने बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने सिंगापुर की यात्रा को बढ़ावा देने को एक साल की रणनीतिक साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एमओयू के तहत, एसटीबी और मेकमाईट्रिप 2024 में सिंगापुर की यात्रा को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू करेंगे।
एसटीबी की मुख्य कार्यकारी मेलिसा ओव ने कहा कि इस साझेदारी के जरिये सिंगापुर के साथ भारतीय यात्रियों के संबंध को मजबूत करने और उन्हें बेहतर पेशकश देने पर जोर दिया जाएगा।
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने कहा कि पिछले साल कंपनी के मंच पर तीन सबसे ज्यादा खोजे गए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में सिंगापुर शामिल था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.