नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) नैस्डैक में सूचीबद्ध यात्रा क्षेत्र की कंपनी मेकमाईट्रिप ने सोमवार को कहा कि उसने ब्रिटेन की सबसे बड़ी होटल शृंखला ‘प्रीमियर इन’ के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ब्रिटेन के प्रमुख शहरों में 900 संपत्तियों को उसके बुकिंग मंच के साथ जोड़ा गया है।
मेकमाईट्रिप अधिक मांग वाले विदेशी गंतव्यों पर केंद्रित प्रत्यक्ष अनुबंध रणनीति के जरिये अपनी अंतरराष्ट्रीय होटल उपलब्धता का लगातार विस्तार कर रही है। गुरुग्राम स्थित इस कंपनी ने पिछले एक साल में 20 देशों के 50 शहरों में 2,000 से अधिक सीधे अनुबंधित होटल जोड़े हैं।
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, ‘‘पिछले 12 माह में, हमने अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठहरने के प्रस्तावों को और बेहतर बनाने के लिए एक केंद्रित रणनीति अपनाई है। भारतीय यात्रियों के सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक ब्रिटेन में ‘प्रीमियर इन’ के साथ हमारी साझेदारी इस रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.