scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन ढाई प्रतिशत महंगे हुए

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन ढाई प्रतिशत महंगे हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी मॉडलों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। यह मूल्यवृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

वाहन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस वृद्धि के बाद उसके विभिन्न मॉडलों के शोरूम दाम 10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि इस्पात, एल्युमीनियम जैसे महत्वपूर्ण जिंसों के दाम बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा नेकहा कि वह जिंस कीमतों में हुई वृद्धि का बड़ा बोझ खुद वहन करने का प्रयास कर रही है और ग्राहकों पर इसका आंशिक प्रभाव पड़ेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा थार और एक्सयूवी 700 मॉडल बेचती है। कंपनी ने कहा कि वह अपने बिक्री और डीलर नेटवर्क के जरिये ग्राहकों को कीमतों में वृद्धि के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रही है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments