scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मार्च में चार प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मार्च में चार प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 68,413 इकाई हो गई।

कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 इकाइयों की बिक्री की थी।

बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 40,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 35,997 इकाई थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन निर्माता की यात्री वाहनों की थोक बिक्री 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,59,877 इकाई रही। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 3,59,253 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमने वित्त वर्ष 2023-24 को एक सकारात्मक मोड़ पर समाप्त किया..’’

कंपनी का कुल निर्यात पिछले महीने 26 प्रतिशत घटकर 1,573 रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,115 इकाई था।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments