scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने आरबीएल बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेची

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आरबीएल बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) वाहन और विविध कारोबार क्षेत्र में सक्रिय महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने आरबीएल बैंक में अपनी समूची 3.53 प्रतिशत हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेच दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस बिक्री से उसे अपने निवेश पर 62.5 प्रतिशत का लाभ हुआ है। उसने जुलाई, 2023 में आरबीएल बैंक में यह हिस्सेदारी 417 करोड़ रुपये की लागत पर खरीदी थी।

एमएंडएम ने कहा, “कंपनी ने आरबीएल बैंक में अपनी समूची हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेच दी है, जो निवेश पर 62.5 प्रतिशत का लाभ दर्शाती है।”

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एमएंडएम ने 2.11 करोड़ शेयर यानी 3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। यह सौदा औसतन 320.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ जिससे सौदे का कुल मूल्य 677.95 करोड़ रुपये रहा।

सितंबर, 2025 तिमाही के अंत तक महिंद्रा के पास आरबीएल बैंक में 3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इस हिस्सेदारी के खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, बोफा सिक्योरिटीज, गोल्डमैन शैक्स, मॉर्गन स्टेनली, सोसाइटी जेनरल और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं।

एक दिन पहले ही आरबीएल बैंक ने जुलाई-सितंबर, 2025 तिमाही में अपना शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये होने की घोषणा की थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments