नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल ने राइट इश्यू के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।
गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 13 फरवरी 2025 को पात्र शेयरधारकों को राइट इश्यू के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दी।
कंपनी ने कहा, ‘‘इसके अनुसार, इसका लाभ उठाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (एमएमएफएसएल) के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में राइट इश्यू के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी देने के लिए एक नया प्रस्ताव पारित किया है।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.