scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा को नये संयंत्र के लिए जमीन की तलाश, सेवा नेटवर्क को मजबूत करने पर विचार

महिंद्रा को नये संयंत्र के लिए जमीन की तलाश, सेवा नेटवर्क को मजबूत करने पर विचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन तलाश रही है, ताकि घरेलू और निर्यात बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाया जा सके। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई स्थित इस ऑटो कंपनी ने अपने नए मॉड्यूलर मल्टी-एनर्जी एनयू आईक्यू मंच को पेश किया, जो एसयूवी की एक नई श्रृंखला का समर्थन करेगा। इसका पहला उत्पाद 2027 में आने की उम्मीद है।

इस मल्टी-एनर्जी मंच को भारत और वैश्विक बाजारों में अप्रयुक्त खाली जगहों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यह नया मंच कंपनी के पहले से घोषित मंच पर उत्पाद पाइपलाइन के अतिरिक्त है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन प्रभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नलिनीकांत गोलागुंटा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी अपने चाकन स्थित संयंत्र में उत्पादन क्षमता को 2.4 लाख इकाई तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा, ”हमें इससे ज्यादा क्षमता की जरूरत होगी। इसलिए, हम ऐसा स्थान खोज रहे हैं, जहां हम अतिरिक्त क्षमता स्थापित कर सकें।”

नया संयंत्र स्थापित करने की अपेक्षित समय-सीमा के बारे में पूछे जाने पर, गोलागुंटा ने कहा, ”कहना बहुत मुश्किल है, क्योंकि भूमि अधिग्रहण की अपनी मजबूरियां होती हैं।”

उन्होंने बताया कि कंपनी अभी भी जमीन की तलाश कर रही है।

महिंद्रा का लक्ष्य 2027 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 10 लाख उत्पादन क्षमता हासिल करना है।

कंपनी ने महाराष्ट्र के इगतपुरी में 350 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए महाराष्ट्र सरकार को रुचि पत्र भी सौंपा है। कंपनी के नासिक और इगतपुरी में पहले से ही विनिर्माण संयंत्र हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments