scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा लाइफस्पेस का बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर के पार

महिंद्रा लाइफस्पेस का बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) महिंद्रा समूह की जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर को पार कर गया है।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसकी इकाई ने यह साबित कर दिखाया कि कंपनी काले धन का लेन-देन किए बिना भी चल सकती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की इस उपलब्धि ने रियल एस्टेट क्षेत्र में समूह के प्रवेश की पुष्टि की है।

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि आज महिंद्रा लाइफस्पेस का बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर पार करने के साथ यह हमारे समूह में अगला ‘यूनिकॉर्न’ बन गया।

उन्होंने लिखा है कि जब मैंने 80 के दशक के अंत में महिंद्रा यूजीन के माध्यम से रियल एस्टेट क्षेत्र में कदम रखा था, तो मुझे बताया गया था कि हम काले धन का लेन-देन किए बिना जीवित नहीं रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि यही कारण था कि मुझे लगा कि हमें इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहिए और इस सोच को गलत साबित करना चाहिए।

बीएसई में सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 519.75 पर कारोबार कर रहा था।। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,032.51 करोड़ रुपये था। हालांकि अंत में कंपनी का शेयर 1.95 रुपये चढ़कर 510 रुपये प्रति इक्विटी बंद हुआ।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments